

बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसंडीह निवासी सर्वेश कुमार पिता जितेंद्र यादव ने मोबाईल और रुपये छिनतई करने को लेकर बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चार अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है.आवेंदन में लिखा है कि 26 फरवरी की संध्या करीब सवा छह बजे बभनगामा बाजार से घर लौटने के क्रम में बभनगामा बगीचा के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने मोबाईल और 53 हजार रूपीए छिनतई कर बगीचे की ओर भाग गए. वही हल्ला करने पर स्थानीय कुछ ग्रामीण पहुंचे लेकिन तबतक सभी फरार हो गए.
