नवगछिया : निर्माणधीन ओवरब्रीज के पास सड़क को चलने लायक बनाने के लिए मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को आवेदन दिया. प्रीति कुमारी द्वारा दिए आवेदन के अनुसार नवगछिया बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मकंदपुर चौक से थाना चौक के समीप निर्माणधीन ओवरब्रीज के कारण सड़क की स्थिति काफी दायनिय हो गई है. जिससे कि रोजन इ रिक्सा, मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना में घायल हो रहे हैं. आमजनों का इस सड़क पर पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है. इस सड़क पर निर्माणधीन ओवरब्रीज का निर्माण बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, वार्ड पार्षद मुकेश राणा, मुखिया प्रतिनिधि पप्पु यादव मौजूद थे.
इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि ओवरब्रीज के निर्माण के कारण सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. कीचड़ पूरा फिसलन भरा है. इस सड़क होकर पैदल तो आप जा ही नहीं सकेंगे. मोटरसाइकिल व इ रिक्सा रोजाना दुर्घटनाग्रस्त होकर लोग घायल हो रहे हैं. आज भी बाल भारती स्कूल की वाहन इस जर्जर रोड के कारण ही भवानीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यदि यह रोड चलने लायक होता तो स्कूल की वाहन भवानीपुर होकर जाती ही नहीं. इसी रोड होकर जाती. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा ओवरब्रीज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. किंतु रोड चलने लायक नहीं है. निर्माण कार्य करवाने वाली एजेंसी को हर हाल में सड़क को चलने लायक बनाना होगा. यदि एजेंसी ऐसा नहीं करती हैं तो हम लोग आंदोलन के बाध्य हो जायेगे.
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा ओवरब्रीज के निर्माण कार्य करवा रही है. जिससे सड़क किनारे दोनो ओर का नाला क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस कारण बारिश के कारण रोड पर पानी जमा होकर रास्त कीचड़मय हो जाता है. इस संबंध में संवेदक को रोड को चलने लायक बनाने को कहा गया है. उन लोगों ने सड़क पर जीएसपी गिराए हुए तस्वीर भी शेयर किया था. किंतु बारिश के पश्चात सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है.