


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप महवागढ गेट के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभूक ममता देवी को छत पीटने में बिजली का खंभा बाधा पहुंचा रहा हैं. लाभूक कहती हैं कि बिजली विभाग को एक माह पूर्व पोल स्थानांतरण का आवेदन दिया हैं लेकिन अब तक पोल नहीं हटा है. जिससे छत ढलाई में विलंब हो रहा है. बिजली विभाग के जेई को काॅल लगाने पर काॅल रिसीव नहीं किया गया.
