नवगछिया :- गुरुवार को स्माइलपुर प्रखंड कार्यालय में स्माइलपुर बीडीओ अनिल कुमार की अगुआई में आवास सहायक के साथ बैठक किया गया। मौके पर आवास सहायकों के द्वारा इस वर्ष आवास योजना के तहत मिले लाभुकों के द्वारा समय पर आवास नहीं बनने को लेकर के लाल पीला एवं थाना स्तर से सफेद नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ ने बताया कि जिस तरह से यहां पर समय रहते लाभुकों के द्वारा रुपया मिलने के बाद भी मकान बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। .
इसे लेकर लगातार चेतावनी दी गई और चेतावनी के बावजूद लाल एवं सफेद नोटिस के साथ पीला नोटिस जारी कर दिया गया है। सफेद नोटिस थाना स्तर पर चौकीदार के माध्यम से भेजा जा रहा है। जिससे कि अंतिम चेतावनी मान कर भवन का कार्य करें, अन्यथा सभी लाभुकों के ऊपर कारवाई किया जाएगा। कमलाकुंड पंचायत में 60 लोगों पर लाल नोटिस जारी किया गया है। वहीं पूर्वी भिट्ठा में 22 लोगों पर सफेद नोटिस, पश्चिमी भिठा में 7 लोगों पर, नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में 14 लोगों पर, छोटी परबत्ता पंचायत में 23 लोगों पर सफेद नोटिस जारी किया गया है।