विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकुन्दपुर नवगछिया में प्रधानाध्यापक, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मिलजुल कर दो दर्जन से अधिक वनस्पतीय पौधे लगाए एवं सबों ने मिलकर रोपित पौधों के संरक्षण व संवर्धन संवर्धन की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि पृथ्वी पर Ecological system (पारिस्थितिक- संतुलन) बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत.
महत्वपूर्ण है। वृक्ष हमें जीवन दायिनी ऑक्सीजन गैस प्रदान करती है तथा कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित करती है साथ ही साथ वृक्ष विभिन्न प्रकार के पशुओं और पक्षियों का भी आश्रय बनते है। इस प्रकार वृक्ष से हमें अनेकानेक लाभ मिलते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर बाल उद्यान का भी उद्घाटन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा, विद्यालय के शिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।