नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर गाँव में आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें नृत्य, संगीत, क्रिकेट, पेंटिंग, भाषण, किड्स, मनोरंजन, खेल, योग इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सप्तम अष्टम की छात्राओं द्वारा प्रेम रतन धन पायो व अन्य गीतों पर मनमोहक रिकॉर्डिंग नृत्य की प्रस्तुति की गयी.
साथ ही नन्हे बालक बालिकाओं ने मनोरंजक खेल का आनंद लिया. आवासीय और गैर आवासीय छात्रों ने क्रिकेट मैच खेले. इस अवसर पर बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनजर कई तरह के ज्ञानवर्धक पेंटिंग भी बनाया. आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा समेत सभी शिक्षकों और विद्यालय परिवार की भूमिका देखी गयी.