नवगछिया – चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को लग रहा है कि वे जीत रहे हैं. ऐसे में एक एक प्रत्याशी अपने समर्थकों को निर्देश दे रहे हैं. “हम्में जीती गेलो’ छियै, बस आय भर जोगी ले, नय त बनलो’ बनैलो’ सब वोट चरी जैतो” शनिवार को दिन भर भले ही चुनाव प्रचार बंद था, लेकिन सेटिंग गेटिंग का सिलसिला देर रात तक जारी थी. अफवाह कहें या सच इलाके में यह भी चर्चा थी कि किसी प्रत्याशी द्वारा लिफाफ में पैसे बांटे जा रहे थे.
प्रत्याशी और उनके समर्थक मोबाइल फोन, वाट्सएप्प कॉलिंग का अधिक प्रयोग करते देखे गए. रात में प्रत्याशियों के बैठकों में रह रह कर सूचना आती रही कि फलां वार्ड में फलां प्रत्याशी खुलेआम पैसा बांट रहा है. कई समर्थक गलियों में पहरा देते भी देखे गए. चुनाव को लेकर बाजार में अच्छी चहल पहल थी, जिससे उम्मीद है अच्छी वोटिंग होगी. जनता की खामोशी से प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. प्रत्याशी संभावित हार का फीड बैक लेने के लिये लगातार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जानकार लोगों से फीड बैक ले रहे थे.