

नवगछिया – जीबी कॉलेज नवगछिया में अर्थशास्त्र विभाग और आई क्यूऐसी के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण और आर्थिक विकास : अवसर और चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य प्रो (डॉ) शिव शंकर मंडल के द्वारा किया गया. मुख्य वक्ता प्रो(डॉ) नागेश्वर शर्मा, पूर्व प्राचार्य, ए एस कॉलेज देवघर थे. जिन्होंने पर्यावरण, आर्थिक विकास एवं संवृद्धि, विकास के लिए संसाधनों के दोहन की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड के कोख में अमीरी तथा गोद में गरीबी है. दूसरे वक्ता डॉ रंजन कुमार सिन्हा, प्रभारी निदेशक, कृषि आर्थिक अनुसंधान केन्द्र, बिहार एवं झारखंड ने बिहार के कृषि जलवायु क्षेत्र की चर्चा करते हुए विकास की दौर में पर्यावरण प्रबंधन की व्याख्या जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के संदर्भ में की.

तीसरे वक्ता महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के एम जी एम पी जी कॉलेज के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ नीलेश कुमार ने अमर्त्य सेन के विकास की अवधारणा तथा पर्यावरण कुजनेट्स वक्र की व्याख्या करते हुए सतत विकास के 17 लक्ष्यों की चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन जी बी कॉलेज के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ दिव्य प्रियदर्शी ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन आई क्यू ऐ सी के समन्वयक डॉ राजेन्द्र सिंह ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.

