रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, एक पिता अपने बेटे की इलाज के लिए सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक चक्कर लगा रहे हैं| लेकिन अब तक इलाज नहीं हो पाई है| पिता अपने बेटे के इलाज के लिए पटना मुंगेर भागलपुर के अस्पतालों में इलाज की भीख मांग रहे हैं लेकिन किसी का रुह अब तक नहीं काप उठा है| भूषण इलाज के खातिर जिंदगी और मौत से जूझ रही है| पिता रणवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका बेटा का इलाज चल रहा है जिसे एडमिट के समय 90 हजार रुपया दे दिया था| लेकिन डॉक्टर उनसे और 70 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं|
जो रणबीर के पास उपलब्ध नहीं है| रणबीर सिंह के पुत्र भूषण कुमार सिंह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है| बिलखती मां और दर्द मे जीते पिता का कहानी अब भागलपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के पास पहुंच गए हैं| पिता व उनके मां जिलाअधिकारी सुब्रत कुमार सेन को लिखित आवेदन देकर मदद दिलाने की बात कही है| अब देखना यह होगा कि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन इस पूरे मामले पर क्या संज्ञान लेते है ..
पिता का आरोप लगाते हुए कहां है कि मुंगेर के सदर अस्पताल में भूषण के इलाज के लिए दर-दर भटक रहे पिता का कहना है कि मुंगेर सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत का कार्ड से लाभ नहीं मिलने की बात डॉक्टरों ने कही दो लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुकी है लेकिन अब तक बेटे के स्थिति में कोई सुधार नहीं आई है !