राशन कार्ड में नाम नहीं रहने के बाद भी 70 वर्ष
से ऊपर के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनेगा
भागलपुर । जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की सफलता को लेकर समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी है। सभी पणन पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अभियान के दौरान प्रतिदिन उनके सभी पीडीएस डीलर के यहां समय से शिविर का आयोजन किया जाए तथा वहां संबद्ध भीएलई उपस्थित रहें। पीडीएस डीलर और जीविका की जिम्मेवारी होगी कि राशनकार्ड धारी और 70 वर्ष से उपर के वृद्धजन वहां आएं।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2024 तक जिन लोगों के नाम भी राशन कार्ड में हैं वे सभी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही 70 वर्ष से ऊपर के सभी वृद्धजन जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं भी है, तो भी उनका आयुष्मान कार्ड बनेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी जन वितरण विक्रेता की दुकान पर 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक शिविर आयोजित है। आयुष्मान कार्ड से प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज संबद्ध अस्पतालों में कराया जा सकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह (भा प्र से) अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक पूजा भारती सहित संबंधित पदाधिकारी समीक्षा भवन में तथा सभी प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे।