भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, बिहार की राजधानी पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ रिमोट बटन दबाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया, कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे, वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत होने से गांव की तस्वीरें पूर्णरूपेण बदल जाएगी।
इसी बाबत आज भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे और इस पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के उद्घाटन सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी केंद्रों पर इसका उद्घाटन हो गया है ,बताते चलें कि बिहार के हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगेगा
।पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों जैसे कि स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ सेंटर ,पंचायत सरकार भवन और धार्मिक स्थल पर 10 अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर के तमाम पंचायतों में इसे जल्द से जल्द अमल करने की बात कही है।