भागलपुर/ निभाष मोदी
जिले में समाकेतिक कलेक्टरेट बिल्डिंग G5 स्ट्रक्चर से जल्द बनकर होगा तैयार,- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन
भागलपुर,जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने जिला में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चल रहे काम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सामाकेतिक कलेक्ट्रेट बिल्डिंग G5 स्ट्रक्चर से बनना है। जिसमें सारे ऑफिस एक ही जगह होंगे। जिसके लिए नक्शा तैयार हो चुका है। वही जगह को भी चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी मंजूरी के लिए विभाग को भेजा जा रहा है। वहीं जिले में अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ कार्यालय के लिए भी जगह को चिन्हित किया गया है।
इसके साथ-साथ कहलगांव और नवगछिया में भी अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ कार्यालय बनना है। जिसके लिए भी जगह को चिन्हित कर विभाग को भेजा जा रहा है। वहीं नवगछिया में काम चल रहा है। जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। वहीं जिला अभियोजन कार्यालय और एक्साइज कोर्ट सुल्तानगंज में सर्किट हाउस के लिए भी जगह को चिन्हित कर लिया गया है, और जल्द ही विभाग को नक्शा भेजा जाएगा। जिसके बाद मंजूरी होने पर काम को शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि एक ही बिल्डिंग में सभी विभागों के आ जाने से काम कराने आने वाले आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।