मानव दुर्व्यवहार पर हित धारकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
भागलपुर।हर बच्चे का है अधिकार रोटी खेल पढ़ाई और प्यार इस स्लोगन को लेकर आज मानव दुर्व्यवहार पर हित धारकों के लिए भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में भागलपुर बांका और नवगछिया श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार बांका एसपी नवगछिया एसपी के अलावे कई वरीय पदाधिकारी इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित थे, वही एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बच्चों पर हो रहे अन्याय व उनके बचपन को छीन कर लोग उसे व्यवसाय में लगा देते हैं न तो उन्हें उचित खाना मिल पाता है ना ही बच्चे खेल पाते हैं ना ही.
वह पढ़ाई कर पाते हैं और ना ही उसे बचपन का प्यार मिल पाता है जो भी बाल श्रम के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उस पर नकेल कसी जाएगी और पढ़ने लिखने वाले उम्र में काम करने वाले बच्चों को वैसे दुकानों कारखानों और होटलों से मुक्त किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर बांका और नवगछिया के श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।