


भागलपुर में सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए सक्रिय जीवन जागृति सोसाइटी अब एक नई पहल की शुरुआत कर रही है। अब अगर किसी यात्री का कीमती सामान ई-रिक्शा, टेंपो या सड़कों पर खो जाए, तो जीवन जागृति सोसाइटी उसे वापस दिलाने में मदद करेगी।
इस उद्देश्य से सोसाइटी द्वारा शहर के ई-रिक्शा और टेंपो में विशेष स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। इन स्टीकरों पर यह संदेश दर्ज है कि अगर किसी यात्री का सामान गाड़ी में छूट जाता है, तो वह सामान जीवन जागृति सोसाइटी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। वहीं जिनका सामान खोया है, वे सोसाइटी के कार्यालय—भागलपुर रजिस्ट्री ऑफिस के सामने—से संपर्क कर अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं।
इस अभियान की जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अब तक उनकी समिति सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाती रही है, लेकिन अब से गाड़ी में छूटे सामानों को मालिक तक पहुँचाने में भी मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि अक्सर यात्री भागलपुर में कई जरूरी कामों के लिए आते हैं और जल्दबाज़ी में अपने जरूरी कागजात या अन्य सामान गाड़ी में भूल जाते हैं। ऐसे में सोसाइटी की यह पहल बहुत उपयोगी साबित होगी।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर किसी को कोई सामान सड़क पर गिरा हुआ या किसी वाहन में मिला हो, तो उसे नजदीकी थाना या जीवन जागृति सोसाइटी के कार्यालय में जरूर जमा करें। क्योंकि खोया हुआ सामान व्यक्ति के लिए बेहद कीमती हो सकता है।
