यादव तेरी यही कहानी आधा दूध आधा पानी जैसे कई बेहतरीन डायलॉग व गीतों से सजा फ़िल्म यादव जी अगैन नामक फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया हैं । समाजसेवी सह नारायणपुर के प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. कलाकारों ने नवगछिया के आनंद विवाह भवन में बैठक विचार विमर्श किया. जानकारी देते हुए संगीत गुरु चेतन परदेशी ने कहा कि फिल्म बनाने का मकसद नवगछिया की प्रतिभाओं को सामने लाना है और यहां की कला को समृद्ध करना है.
पहली फिल्म यादव जी बनने के बाद नवगछिया के कई कलाकार सिने जगत में स्थापित करने में सफलता पाई. एक बार फिर से यहां के प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी और अगले वर्ष तक यह फिल्म लोग देख सकेंगे. गीतकार पंकज प्रियदर्शी ने कहा कि हम लोगों की टीम अब अनुभवी है, जिससे सिने जगत के कई जाने पहचाने लोगों ने फिल्म में शिरकत करने का आश्वासन दिया है. फिल्म हिंदी, अंगिका, मैथिली, भोजपुरी और अंग्रेजी भाषा में एक साथ बनाने की योजना है.