द होप हॉस्पिटल शहर में देगा बहुत जल्द मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, न्यूरोलॉजी पैथोलॉजी सहित कई आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा अस्पताल
भागलपुर के स्थानीय होटल में मंगलवार को,द होप हॉस्पिटल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। जहां अस्पताल के डायरेक्टर राजेश सिंह ने बताया की द होप अस्पताल जिले का एक सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनने बनने जा रहा है, जिसमें न्यूरो लॉजी पैथोलॉजी सहित कई आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल के चेयरमैन मनीष कुमार खडगा ने बताया कि यह अस्पताल तमाम आधुनिक उपकरणों से लैस रहेगा साथ ही .
मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए सभी विभाग के विशेषज्ञ अस्पताल में सेवा देंगे। इसी को लेकर कहा कि अस्पताल के निर्माण को लेकर जमीन के मालिक अजय भारती का इसमें अहम योगदान है जिन्होंने इस मल्टी स्पेशलिटी वाले अस्पताल के निर्माण में अपना सहयोग कर रहे हैं। जबकि एक तरफ लोग जहां दूसरे बड़े राज्यों की तरफ से महंगे इलाज के लिए रुख करते हैं उन्हें अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है यह अस्पताल बायपास स्थित होगा जिसे आगामी 15 मार्च से शुरू करने की बात कही जा रही है। पेपर अस्पताल के के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।