पटना के तर्ज पर अब भागलपुर में भी यातायात को दुरुस्त करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा बनाए गए घंटाघर चौक और उल्टा पुल पर ट्रैफिक केबिन
भागलपुर में यातायात व्यवस्था को पटना के तर्ज पर दुरुस्त करने के लिए ई-तकनीक से वाहनों की निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर चालान भी काटा जा रहा है। फिर भी जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एक और कदम उठाया है। यातायात को और बेहतर बनाने के लिए आज भागलपुर के घंटाघर चौक और उल्टा पुल पर ट्रैफिक पुलिस की सहायता से लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए यातायात पुलिस के लिए केबिन बनाए गए हैं।
इन केबिनों में खड़े होकर यातायात पुलिसकर्मी वाहनों को दिशा निर्देश देंगे और साथ ही धूप और बारिश से भी बचाव कर पाएंगे। दोनों केबिन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदत्त किए गए हैं, जिनका विधिवत उद्घाटन भागलपुर एसबीआई के सीनियर पदाधिकारी ने किया। इस उद्घाटन सत्र में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी एवं कई थानों के थानेदार सहित यातायात पुलिस के सदस्य मौजूद थे।