

नवगछिया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बिहपुर प्रखंड के मडवा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर में शनिवार को अभाविप के आयाम सेवार्थ विधार्थी के तहत निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिवभक्तों को जलाभिषेक के लिए गंगाजल, बेलपत्र, पुष्प, माचिस, अगरबत्ती व अन्य पुजन सामाग्री वितरण किया गया। सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि सेवार्थ विधार्थी के कार्यकर्ता का हमेशा प्रयास रहता है कि सभी प्रमुख त्यौहारों में इस तरह का आयोजन हो। उसी क्रम में यह शिविर का आयोजन किया गया। जिला सह संयोजक कुंदन पौद्दार ने बताया कि अभाविप के माध्यम से आगे भी सेवा कार्य जारी रहेगा। वही मेला व्यवस्थापक सह सरपंच प्रतिनिधि गौपाल चौधरी ने बताया कि मंदिर परिसर में अभाविप के माध्यम से सेवा कार्य काफी सराहनीय है, सभी कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र है। वही मौके पर अभाविप के अनुज चौरसिया, कुंदन पौद्दार, आकाश कुमार, संजीव कुमार, गौपाल चौधरी, अर्जुन सिंह, दीपक कुमार आदि सेवा कार्य में लगे थे।
