नवगछिया : भीषण गर्मी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) नवगछिया की टीम ने राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए “जल मंदिर” का शुभारंभ किया। यह आयोजन नगर प्रमुख मिथुन कुमार के नेतृत्व में तेतरी-जाह्नवी पहुंच पर किया गया।
सेवार्थ विद्यार्थी के दक्षिण बिहार के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण देशभर में सेवार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ता इस प्रकार के जल मंदिर का शुभारंभ कर शीतल जल की व्यवस्था कर रहे हैं।
जिला संयोजक बालकृष्ण शर्मा ने जानकारी दी कि अभाविप सेवार्थ विद्यार्थी विभिन्न कॉलेज संस्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर भी इस प्रकार की व्यवस्था निरंतर करते रहेंगे। शुभारंभ के अवसर पर प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया, जिला संयोजक बालकृष्ण शर्मा, और नगर प्रमुख मिथुन कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।