नवगछिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नवगछिया इकाई के महिला कॉलेज इकाई के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) कार्यक्रम के तहत महिला कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने किया।
कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। कालेज मंत्री दीपा ने कहा, “हमारी धरती माता को रहने योग्य बनाए रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।”
इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी, कॉलेज मंत्री दीपा, दीक्षा, रौशनी, निक्की, चंचल, और पुष्पा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए पेड़ लगाए और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।