नवगछिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) नवगछिया इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भागलपुर और नवगछिया के साथ पूरे बिहार के प्रसिद्ध शक्ति पीठ तेतरी दुर्गा मंदिर में सेवा शिविर के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अभाविप के सेवार्थ विद्यार्थी दक्षिण बिहार प्रांत के सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि हर साल माता के दरबार में सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार भी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सेवा कार्य की रूपरेखा निर्धारित की। मेला में अभाविप द्वारा निशुल्क पादुकालय, चिकित्सा व्यवस्था और पेयजल के अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे।
अभाविप के राष्ट्रीय कला मंच के सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि यह सेवा कार्य सप्तमी से लेकर दशमी की रात तक चलेगा। नगर उपाध्यक्ष श्री ओम सिंह ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए श्रदालुओं से आग्रह किया कि वे मेला में आएं और कार्यकर्ताओं को सेवा का अवसर दें।
सभी कार्यकर्ताओं की तैयारी पूरी होने की जानकारी देते हुए एसएफएस के जिला संयोजक और नगर संयोजक मिथुन ने बताया कि सेवा शिविर की सभी व्यवस्था कर ली गई है। बैठक में अनुज चौरसिया, विश्वास वैभव, श्री ओम सिंह, कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी, पीयूष यादव, बालकृष्ण शर्मा, मिथुन कुमार, प्रिंस ऋतुराज, निकेता कुमारी, और कॉलेज मंत्री दीपा भारद्वाज सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।