अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा पार्ट 1 की परीक्षा तिथि को बिना विलंब शुल्क के आगे बढ़ाने एवं पीजी नामांकन में पुनः नए छात्रों को अप्लाई हेतु मौका देने की मांग की।इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की।विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि इस मामले में परीक्षा नियंत्रक ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए आज ही फॉर्म भरने हेतु तिथि विस्तार के नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही है। छात्र नेता की मांग थी कि 5 जून से फॉर्म भरा जाना था लेकिन तिथि जारी होने के 2 दिन तक पोर्टल नहीं खुला था इसलिए छात्र हित में तिथि को बढ़ाया जाए।
वहीं पीजी छात्रों को नामांकन में पुनः अप्लाई करने दिए जाने की मांग को लेकर भी डीएसडब्ल्यू के पास पहुंचे थे और नामांकन में नए छात्रों को मौका दिए जाने की मांग की जिसपर डीएसडब्ल्यू ने कहा की नामांकन प्रक्रिया तय समय में पूरा करना है इसलिए तिथि को बढ़ाना संभव नहीं है,लेकिन छात्र नेताओं ने जब ये कहा की अभी भी कई छात्र ऑनलाइन प्रक्रिया से कन्फ्यूज होकर अप्लाई नहीं कर पाए है तो डीएसडब्ल्यू ने कहा की पीजी के फर्स्ट लिस्ट.
के जारी होने के बाद पोर्टल खुलेगा तो उसमे फ्रेश कैंडिडेट्स को भी अप्लाई का मौका दिया जायेगा।जिसपर छात्र नेताओं ने भी सहमति जताई।
प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर,विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे,जिला संयोजक रोहित राज एवं रोहित कुमार मौजूद थे।