अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा 74वे स्थापना दिवस के अवसर पर भागलपुर नगर इकाई एवं विभिन्न कॉलेजों भिन्न भिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सुबह हड़िया पट्टी स्थित कार्यालय पर नगर अध्यक्ष डा रविशंकर कुमार एवं नगर मंत्री कपिस शर्मा द्वारा अभाविप का ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात एसएम कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष अमीषा कुमारी एवं रोजी कुमारी के नेतृत्व में रंगोली प्रतियागिता किया गया जिसमे गांधारी,ज्योति,वंदना प्रथम स्थान पर रही,साक्षी,अंजली,अमीषा दूसरे स्थान पर रही।
जिन्हे कॉलेज की प्राध्यापिका डा आशा ओझा, डा अनुराधा, डा राजीव सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। टीएनबी कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष निशा सिंह के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता,वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस दौरान दिव्यांशु झा,नमन सिंह,कुंदन पोद्दार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुंदरवती महिला कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज अध्यक्ष अमीषा कुमारी के अध्यक्षता में रंगोली प्रतियोगिता किया गया जिसमे दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया।
मारवाड़ी कॉलेज में अभाविप के 74वर्ष लिखे हुए बैलून उड़ाए गए जिसमे कॉलेज के प्राचार्य केसी झा, डा राजेश नंदन सर ,ब्रजभूषण तिवारी, एके दत्ता,सत्यम झा,प्रिंस कुमार,चंदन सिंह,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्थानीय आनंदराम धनधानिया स्कूल में में नूतन,पुरातन कार्यकर्ता मिलन का आयोजन किया गया जिसमे संघ के विभाग प्रचारक विजेंद्र जी,विश्वविद्यालय प्रमुख डा शैलेश्वर प्रसाद,श्री सुधांशु भूषण, डा केसी झा, डा रविशंकर कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं प्रदेश सह संगठन धीरज जी उपस्थित रहे।
वहीं डा मृणाल शेखर, डा राकेश सिन्हा एवं अनिल सिन्हा का अनुभव कथन हुआ।
मंच संचालन विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने किया,धन्यवाद ज्ञापन कपिस शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे,निखिल सिंह,गौतम साह,रोहित सिंह,आयुषी घोष,ऋषिका, आनंद कुमार,आशीष कुमार आदि कई नए एवं पुराने कार्यकर्ता मौजूद रहे।