


नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया . इस कार्यक्रम नेतृत्व संजीव कुमार ने किया. मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज यादव ने कहा कि बिहार में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है . पीरपैंती में हुए महिला के साथ घटना से पूरे नारी समाज के साथ अन्याय करने जैसा है. महिला को बेरहमी की तरह से धारदर हथियार से नृशंस हत्या कर दिया. अपराधियों को कड़ी सजा की मांग करता हूं.मौके पर नगरमंत्री , कुंदन राज पोद्दार , प्रेम कुमार ,आशीष कुमार प्रीतम कुमार, रुपेश कुमार , ऋषि कुमार , प्रदीप कुमार , प्रीतम कुमार ,अश्विनी कुमार , प्रेम कुमार आदि का अहम योगदान रहा .
