


नवगछिया – अभाविप के स्टुडेंट्स फोर सेवा के माध्यम से नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा टोला मिलन चौक एवं खैरपुर में भोजन का वितरण किया गया. मौके पर अभाविप के विश्वविद्यालय सेवा कार्य प्रमुख सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चोरसिया, एसएफएस नगर प्रमुख रघुवीर कुमार, सुमित कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
