आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद भागलपुर द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का पुतला दहन किया।पुतला दहन का कार्यक्रम स्टेशन चौक पर किया गया। शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर के खिलाफ अभविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की अभविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य राज ने कहा की शिक्षा के मंदिर मे आकर छात्रों और नौजवानों के बीच धार्मिक भेदभाव पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं होता है , छात्र का कोई धर्म नहीं होता उनके बीच केवल पढाई सबंधित विषय रखना हीं उचित होगा।
ऐसे मानसिक भेदवाव करने वाले मंत्री को बिहार सरकार मंत्री पद से अविलंब बर्खास्त करे। नगर मंत्री कपिश शर्मा ने कहा की विधार्थी परिषद ऐसे कट्टरपंथी विचारधारा वाले व्यक्तिओं का पुरजोर विरोध करती है।
ज्ञात हो की बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा बुधवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे रामचरितमानस को नफरत और समाज को तोड़ने वाला ग्रंथ बताया गया। मौके पर जिला सयोंजक रोहित राज, कुणाल पांडे, राजहंस यादव, रोजी सिंह, प्रीति कुमारी,गौतम साहू, सत्यम झा, अमरजीत, राहुल , शिवसागर, प्रिंस एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।