

बिहार में प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में मरीज की संख्या सामने आ रही है देखते ही देखते बिहार का आंकड़ा 1लाखके पार पहुंच चुका बताते चलें कि बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप अनियंत्रित रूप से काफी तेजी से बढ़ रही है स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है.

इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3536 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101906 हो गई है. बिहार में फिलहाल 36237 कोरोना के एक्टिव मरीज है.शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई.

इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है. शनिवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 3536 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 101906 हो गया है.

बिहार में अब तक 65307 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 66.39 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 36237 एक्टिव केस मौजूद हैं.

