


बिहपुर – प्रखंड के मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक व बालिका के प्रांगण में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना निदेशालोक में शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रथम वर्ग के नामांकित बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से विद्यालय में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभिभावकों के द्वारा ही किया गया
सभी अभिभावकों की गरिमा में उपस्थिति में वर्ग प्रथम के नामांकित छात्र -छात्राओं ने विद्यालय द्वारा प्राप्त अधिगम का प्रदर्शन किया .अपने छोटे-छोटे बच्चों के प्रदर्शन से सभी अभिभावकों के चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक साफ- साफ दिख दिखाई पड़ रही थी.

अभिभावकों ने समवेत स्वर में कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि मेरा बच्चा इस विद्यालय के प्रांगण में सुरक्षित होकर विद्या अध्ययन करता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आलोक में हम बच्चों को खेल- खेल के माध्यम पढ़ाने का काम करते हैं.कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन केंद्र, नारायणपुर द्वारा प्राप्त ‘एफएलटी कीट’ को अभिभावकों के सामने प्रदर्शन भी किया गया एवं इसके सीखने और सिखाने के तरीकों को भी उनके समक्ष रखा गया.

वरीय शिक्षक संजीव कुमार साह ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे भयमुक्त वातावरण में अध्ययन कार्य करते हैं.विद्यालय के शिक्षक सदय कुमार पोद्दार एवं दिलीप कुमार गुप्ता ने कहां कि हमारे विद्यालय के नौनिहाल बच्चे विद्यालय के हर गतिविधि में भाग लेते हैं. विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी ने कहा कि रोते बच्चों को भी हम सभी मिलकर हंसाते हैं और खेल खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं. बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को जमीनी स्तर तक उतारने का हम सबों का प्रयास लगातार जारी है और जारी रहेगा विद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित थे.वही मध्य विद्यालय बलहा पूरब, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा सहित अन्य विद्यालय में संगोष्ठी आयोजित हुआ.
