नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया में शुक्रवार को शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का केंद्रीय उद्देश्य नेप 2020 (नई शिक्षा नीति-2020) के संदर्भ में सीबीएससी पाठ्यक्रम पर वृहत विश्लेषण और अन्य सामाजिक विषयों पर गहन संवाद किया था. संगोष्ठी की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई. जिसे प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया. उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और संगोष्ठी के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला. परीक्षा की संरचना पर सुशील कुमार मंडल ने अपने विचार साझा किये. एनसीसी इकाई से संबंधित डॉ उदिता यादव ने भी एनसीसी के कार्यक्रमों और उनके प्रभाव पर चर्चा की.
शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन | | GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 31, 2024Tags: Abhibhawak