भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, गांधीवादी हिमांशु कुमार, झारखंड के स्वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह और अब चर्चित फिल्मकार और साहित्यकार अविनाश कुमार सहित देश भर के कई ऐसे सामाजिक न्याय, लोकतंत्र व मानवाधिकारों के लिए संघर्षरत सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर सत्ता का दमन बदस्तूर जारी है। रोज – रोज गिरफ्तारियां और झूठे मामलात की घटनाएं सामने आ रही है।
उसी बाबत आज अभिव्यक्ति की आजादी के लिए वैकल्पिक मोर्चा के द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक परिसर में वर्तमान सरकार के खिलाफ, सभी प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहां संघर्ष ही एक मात्र रास्ता है। सर्वसत्तावाद के सर्वनाश के एकबद्ध होने का समय आ गया है। अब वह दिन दूर नहीं जब लोग घर घर से प्रदर्शन करने निकलेंगे।
सत्ता द्वारा अभिव्यक्ति का अधिकार छीनने और झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में डालने के खिलाफ वैकल्पिक मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की । यह कार्यक्रम डॉक्टर योगेंद्र की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में डॉ योगेंद्र के साथ-साथ अमित भगत, प्रवीण कुशवाहा, मनोज कुमार मिता, अर्जुन शर्मा, गौतम मल्लाह, नीरज कुमार, एनुल होदा, उदय के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।