नारायणपुर भवानीपुर थाना कांड संख्या 28/24 के प्राथमिकी अभियुक्त बलाहा गांव के शंकर यादव को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत जेल भेज दिया है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि बीते माह अप्रैल में बलाहा गांव के बाल्मिकी यादव की पत्नी बिंदू देवी ने शंकर यादव समेत अन्य पर बसोवास जमीन की फर्जी सूदभरना कागजात बनाने व अन्य आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में कार्रवाई की गयी.