

नवगछिया : सात सूत्रीय मांग को लेकर अभाविप का अनशन चौथे दिन समाप्त हुआ. अभाविप के सात सूत्रीय मांग में नवगछिया के सभी कॉलेज के छात्रावास चालू करने, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई, जीबी कालेज की चाहरदीवारी का पुनर्निर्माण, महिला कॉलेज के मैदान खेलने लायक हो सहित अन्य मांगों को लेकर महिला कॉलेज के मुख्य गेट पर अनशन पर बैठे हुए थे. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, प्रोक्टर, रजिस्टार, कॉलेज इंस्पेक्टर, विश्वविद्यालय इंजीनियर के वार्ता के साथ अनशन पर बैठे कार्यकर्ता को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया ।

अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि महिला कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा लिखित दिया गया कि हमारी सात सूत्रीय मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिए गए निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जाएगा. अभाविप के कॉलेज मंत्री एवं सह मंत्री दीपा एवं दीक्षा भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय से आए पदाधिकारी के द्वारा बताया जाएगा कि हॉस्टल नंबर एक को मरम्मत करने को लेकर टेंडर पेटी को खोला जाएगा.

नवगछिया भाजपा परिवार का एक शिष्टमंडल ने पूर्व सांसद अनिल यादव, जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, विनोद मंडल रवि रंजन, मुकेश राणा, अजीत कुमार चौधरी, प्रवेश यादव, अनिश यादव, गौरव सिंह एवं अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता अजय सिंह के साथ महाविद्यालय आकर अपनी बातों को रखा. मौके पर अभाविप के अनुज चौरसिया,पंकज यादव, विश्वास, कुंदन पौद्दार, सूरज यादव, मोहन कुमार, प्रीतम कुमार, कुसुम, सुभम, दीक्षा, निकेता, प्राची, खुशी, मिष्टी, पल्लवी, चंचल, अलका, पूनम,रेणु, अन्नु, डोली निधि, आंचल आदि मौजूद थे ।
