बाल बाल बचे कार सवार चार यात्री, जानमाल की क्षति नही
नवगछिया : विक्रमशिला पहुंच पथ परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के समीप सोमवार दोपहर प्रेसिडेंसी स्कूल नवगछिया का सफारी प्रचार वाहन सड़क पर धु-धुकर जल कर राख हो गया । उक्त सफारी वाहन पर चालक सहित चार लोग सवार थे। बताया जाता है कि चलती वाहन में इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शॉर्ट सर्किट होने से अचानक अचानक धुंआ उठने लगा। वही अगले ही पल धुंआ के साथ आग धधकने लगा। देखते ही कार सवार सभी ने वाहन से बाहर निकलकर जान बचाया। मौके पर अफरातफरी मच गया।
लोग जलती कार के समीप जाने से डर रहे थे। लोग जबतक कुछ कर पाते देखते ही देखते सड़क पर सफारी वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सफारी वाहन नवगछिया प्रेसिडेंसी स्कूल के प्रचार वाहन विद्यालय का प्रचार प्रसार कर रहे थे। सफारी वाहन पर कुल चार यात्री सवार थे। परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने कहा, वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। सभी चारो यात्री सुरक्षित हैं। जानमाल की क्षति नही हुई। आगे घटना की जांच पुलिस कर रही है।