


नवगछिया। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन के डीआरएम ने अचानक ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोनपुर क्षेत्र में अधिकारी एवं पुलिस बल की नियुक्ति की है। इसके अंतर्गत, सात ऑफ पुलिस बल भी नियुक्त किए गए हैं, जो ट्रेनों में चल रही भीड़ को नियंत्रित करेंगे और यात्रियों को सुलभ यात्रा के लिए सहायक होंगे। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में बढ़ती हुई यात्रा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों का मुख्य कार्य ट्रेनों के सुरक्षित चलने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा।

