


नारायणपुर के रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला मनोहरपुर के पास दोपहर बाद अचानक आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. बिहपुर से आयी अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सूचना पर सीओ विशाल अग्रवाल के निर्देश पर आरओ भरत कुमार झा व राजस्व कर्मचारी अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का अवलोकन किया. वार्ड सदस्य रौशन अली ने बताया कि इस घटना में मोईन अली , सिराज अली , अलीम अली व फरीद अली का घर जल गया.जिससे घर में रखा सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीण बताते है कि अचानक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने बताया कि आपदा अधिनियम के तहत अग्निपीड़ितों को उचित राशि दी जायेगी.

