


नारायणपुर के नगरपारा गांव में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से दो घर जल गया. आगलगी की इस घटना में गांव के जवाहर पासवान का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. घर में रखे कपड़ा, खाद्य सामग्री व लगभग बारह हजार रूपया नगद व अन्य सामान जल गया. पड़ोस के रंजन पासवान का भी घर जल गया है . ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. घटनास्थल पर अंचल स्तर से राजस्व कर्मचारी अमित कुमार व रविशंकर कुमार ने जांच की.

