बसंत पंचमी से ठीक एक दिन पहले सुबह करीब 03 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई है ,बेमौसम बरसात ने ठंड फिर से बढ़ा दी है, गुरुवार की देर रात मौसम का मिजाज बदलते ही ठंड बढ़ गई , शुक्रवार को अहले सुबह तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह करीब 06 बजे तापमान लुढ़क कर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, सुबह 10 बजे के बाद तेज हवा के साथ बूंदाबांदी जारी रही, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, पूरे शहर में घंटों से हो रही बेमौसम बारिश के कारण लोगों का जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है सरस्वती पूजा का माहौल भी फीका पड़ता दिखा।