खरीक : अचानक बारिश और आंधी के कारण पूरे प्रखंड की बिजली आपूर्ति पूरी तरह गुल हो गयी जो बुधवार की शाम तक बहाल नहीं हो पाई थी हालाँकि, बहाल कराने में बिजली कंपनी के पदाधिकारी और कर्मी प्रयासरत थे. लगातार 24 घंटे से अधिक से बिजली कट रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियाँ का सामना करना पड़ा.
छात्रों की पढ़ाई और व्यवसाइयों का व्यवसाय चौपट हो गया. लोगों को नल का जल भी नहीं मिल पाया. इनवर्टर फेल और मोबाइल डिस्चार्ज हो गया सरकारी संस्थानों का कार्य प्रभावित हो गया . इस संबंध में पूछने पर बिजली कंपनी के जेई राकेश रंजन ने बताया कि आँधी के कारण कई जगहों पर फोल्ट हो गया था जिसके कारण आपूर्ति बाधित हुई थी.