


नवगछिया – आचार संहिता उलंघन मामले में नवगछिया नगर परिषद पद की प्रत्याशी प्रोफेसर कॉलोनी निवासी खुशबू कुमारी, उनके पति सुरेंद्र कुमार सुमन के व एक कथित सर्वे टीम की एक लड़की समेत पांच सदस्यों के विरूद्ध नवगछिया के अंचलाधिकारी ने नवगछिया थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. अंचलाधिकारी का आरोप है कि बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति लिए बिना प्रत्याशी और प्रत्याशी के पति द्वारा अपने पक्ष में सर्वे कराया जा रहा था. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
