


नारायणपुर – स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, बलाहा नारायणपुर के प्रांगण में अवकाश प्राप्त आचार्य चक्रधर प्रसाद सिंह सम्मान सह विदाई समारोह संपन्न हुआ.कार्यक्रम विद्यालय के संरक्षक सियाराम यादव की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया. प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ने आभार प्रकट करते हुए,आचार्य की कार्यकुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा किए .अन्य वक्ताओं में श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा , सुशील पंडित और रानी दीदी ने अपना अपना विचार प्रकट किया.

बहनों ने आचार्य के सम्मान में विदाई गीत गाया.आचार्य चक्रधर ने अपना उद्गार प्रकट कर कहा कि शिक्षक एवं सड़क दोनों यथावत रहते हैं तथा वाहन और बच्चे आगे बढ़ जाते हैं अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि शिष्य को महान बनाने के लिए गुरु को महान बनना पड़ता है.मौके पर विद्यालय के अमित, अरविंद ,मणिकांत, सजन, प्रीति सिन्हा, सोनी, प्रियंका, शोभा ,राजेंद्र ,रामेश्वर ,गुणानंद, नीतीश, नितेश, अभिनंदन सहित अन्य उपस्थित रहे.
