


भागलपुर : भारत सरकार द्वारा एपीड योजना अंतर्गत दिव्यांगों को ) भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण व साइकिल वितरण किया गया, इस कार्यक्रम में भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र के दिव्यांग जनों की सुबह से ही भीड़ देखी गई जिसमें कई प्रखंडों के दिव्यांगजनों को उनके मुताबिक सहायक उपकरण भागलपुर के सांसद अजय मंडल के द्वारा प्रदान किया गया, कार्यक्रम के दौरान भागलपुर सांसद अजय मंडल के अलावे भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल भी उपस्थित थी इसके साथ-साथ शहर के कई प्रबुद्ध जन भी मौजूद थे । दिव्यांगों ने सहायक उपकरण व साइकिल पाकर सांसद के खुशी के उद्गार व्यक्त किया उद्गार व्यक्त किया ।

