भागलपुर – आदमपुर सिग्नल के पास शनिवार को दिन भर रह रह कर जाम लगता रहा. जिसके कारण दिन भर राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंच ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को सिग्नल के निर्देशों को नजरअंदाज कर वाहनों को पास कराने का निर्देश दिया. कुद देर ऐसा किये जाने के बाद दोपहर बाद तक स्थिति नियंत्रित हो गयी थी. मालूम हो कि आदमपुर से खंजरपुर की ओर जाने वाली सड़क पर पेय जलापूर्ति का काम चल रहा है. जिसके कारण सड़क पर गड्ढा कर दिया गया है. इस कारण आदमपुर से खंजरपुर की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है.
इस कारण आदमपुर से मनाली चौक की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. जिसके कारण विगत पांच दिनों से रोजाना लोगों को आदमपुर सिग्नल पार करने में काफी समय लग रहा है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य प्रगति पर रहने के कारण यहां पर दिक्कत आ रही है. निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यहां स्थिति सामान्य हो जाएगी.
शीलता स्थान के पास भी होगा निर्माण कार्य
शीलता स्थान के पास भी दो दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू होना है. जिसके कारण आये दिन उक्त सड़क के भी बाधित होने की संभावना है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सड़क बाधित होने की स्थिति में लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद एक्शन प्लान बनाया जाएगा.