


नवगछिया प्रखंड में आधार कार्ड अपडेट कराने को लेकर भीड़ के कारण प्रति दिन पंचायत आवंटन किया गया है. सोमवार को ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा के लोग आधार कार्ड अपडेट करवायेंगे, मंगलवार को कदवा दियारा, पुनामा प्रताप नगर, बुधवार नगरह, जमुनिया, गुरूवार को तेतरी, पकरा, शुक्रवार को खगड़ा जगतपुर, शनिवार को नगर परिषद को अपडेट करवायेंगे.

