


गोपालपुर – नवगछिया के रंगरा सहायक थाना अंतर्गत झल्लू दास टोला में पिछले 24 घंटे में लगातार कटाव हो जाने से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर गंगा नदी में कटकर ध्वस्त हो गया। गंगा नदी के कटाव को लेकर के स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। कटाव से हलकान परेशान लोग अपना घर बार तोड़ने लगे हैं। 2 महीने बाद फिर से कटाव जिस तरह से यहां पर हुआ है इससे गांव की अस्तित्व खतरे में है। स्थानीय लोग अब रतजगा कर जीवन काट रहे हैं।
