भागलपुर में भारत निर्वाचन आयोग और बिहार निर्वाचन आयोग की 10 सदस्ययी टीम भागलपुर पहुंची थी वहीं इस बैठक में आगामी 2024 के चुनाव को लेकर 15 जिलों के जिलाधिकारी और चार प्रखंड प्रमंडल के कमिश्नर भी पहुंचे हुए थे वहीं दोपहर जब उनका काफिला निकला तो कचहरी चौक से लेकर कई चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बन गई आलम यह हुआ कि एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक की गाड़ी भीड़ में फंसी वहीं दूसरी तरफ आने को एंबुलेंस भी भीड़ में फंसी देखी गई । जब पूरा शहर जाम में तब्दील हो गया तब जाकर यातायात डीएसपी ने किसी तरह कड़ी मसक्कत के बाद जाम को छुड़वाया और फिर से आवाजाही प्रारंभ हो पाई। वही एंबुलेंस में फंसे होगी कराहते दिखे।
वही एग्जाम को लेकर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी कोई जाम की स्थिति नहीं बनी थी 10 सेकंड 20 सेकंड 30 सेकंड जाम लगा कोई जाम नहीं (जबकि तस्वीरों में साफ तौर पर आप देख रहे हैं कि पूरा कचहरी चौक जाम में तब्दील है कई जगहों पर एंबुलेंस फंसे हुए हैं और किसी तरह वरीय पुलिस अधीक्षक के गाड़ियों को उनके अंगरक्षक निकालते दिख रहे हैं) । वही एंबुलेंस में फंसी एक महिला ने कहा हम लोगों को काफी इमरजेंसी में इलाज के लिए अस्पताल जा रहे हैं और मेरी पेशेंट को काफी दर्द हो रहा है वह प्रेगनेंसी पेशेंट है, हम लोग काफी परेशान है।