


नवगछिया : अधिवक्ता संघ भवन नवगछिया में होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में न्यायिक पदाधिकारी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे, जिनमें सुरेंद्र नारायण मिश्र, महासचिव अजीत कुमार, कृष्ण कुमार आजाद, रजनीश कुमार सिंह, राधाकृष्ण सिंह, अरूण कुमार साह और नंदलाल यादव शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर होली के इस पर्व को उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया।
