


नवगछिया – व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पर चर्चा की और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इस अवसर पर संध के महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्र, संतोष चंद्र झा, रजनीश कुमार सिंह, अमरनाथ चौधरी, कृष्ण कुमार आजाद, कुंदन चौधरी, विभाष प्रसाद सिंह, अमित यादव, नीरज झा, ललन मंडल, सुमित कुमार, रविंद्र कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.
