बिहपुर : किसानो को समृद्ध बनाने के लेकर भारत सरकार की कई योजनाएँ निरंतरता से लाई जा रही है । इन्ही महात्वकांक्षी योजनाओं में से एक नमो ड्रोन दीदी का लाईव डेमो किसानो को बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र के द्वारा खरीक प्रखंड के भवनपुर , लोकमानपुर आदि में दिखाया गया । श्री शैलेंद्र ने बताया की इस योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के माध्यम से किसानों को दिया जाएगा । ड्रोन के माध्यम से किसान महज़ बीस मिनट में दो एकड़ खेतों में दवा का छिड़काव कर पाएँगे । एक ओर जहाँ किसानों को आधुनिक खेती से कम लागत में अधिक पैदावार होगी वही दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी ड्रोन के माध्यम से आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी । लाईव डेमो कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान जुटे थे ।
आधुनिक खेती से किसान होंगे सबल -कुमार शैंलेंद्र ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर December 21, 2023Tags: Adhunik kheti se