5
(1)

कहरा प्रखंड के सिरादेय पट्टी स्थित संत निरंकारी मंडल के द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सत्संग भवन के प्रांगण में किया गया।इस शिविर का दानापुर से पधारे महात्मा अजय सिंह एवं कहरा प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।तत्पश्चात रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।जिसमें सहरसा तथा मधेपुरा के बल्ड बैंक के कर्मियों ने पूरी तन्मयता के साथ रक्त संग्रह का कार्य किया।बरौनी क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक सच्चिदानंद समदर्शी, कटिहार के दिलीप,खगडिया के अनिल आजाद के अलावा सिरादेयपट्टी के मुखिया रामचंद्र शाह ने अपनी पावन उपस्थिति के द्वारा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। आध्यात्मिक गुरु अजय कुमार सिंह ने बताया कि मानव जीवन को बचाने के लिए सहरसा में 11वीं बार संत निरंकारी मंडल द्वारा रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरंकारी सेवा मंडल के हरदेव महाराज का कहना था कि रक्त के अभाव में कोई जान नहीं जाए इसके लिए 1986 से ही पूरे देश में संस्था द्वारा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा आध्यात्मिक संस्था के रूप में सबसे अधिक रक्तदान करने वाली यह संस्था है। इस मौके पर लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया।इस शिविर में खगड़िया, आलमनगर, मधेपुरा, त्रिवेणीगंज, सुपौल, छातापुर, चंद्रायन, मलई पुनाच, सिसौना आदि से बड़ी संख्या में मिशन के अनुयाई उपस्थित होकर सत्संग का आनंद लिया और रक्तदान भी किया।इस अवसर पर सेवा के भाई बहनों ने बड़े ही प्यार एवं तत्परता से लंगर प्याऊ शौचालय एवं अन्य जगहों पर अपनी-अपनी सेवा के द्वारा व्यवस्था को संभालने में सहयोग किया।भाजपा के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार सिन्हा, राजद से इंजीनियर किशन, सदभावना क्लीनिक के डॉक्टर आर आर साहू आदि ने भी रक्तदानियों के हौसला बुलंद हेतु अपनी उपस्थिति दी। स्थानीय संयोजक जयकिशोर यादव व संचालक ललन चौधरी ने भी आगंतुक एवं रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: