नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी के नवगछिया जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस सहित प्रदेश निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम, सामजिक न्याय, सप्ताह के अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती, बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती को मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.
जबकि मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का भी निर्णय किया गया. सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए बैठक में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम प्रभारी एवं सह प्रभारी का दायित्व भी कार्यकर्ताओं को दिया गया.
स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में छः अप्रैल को विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. और सभी बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का ध्वज लगाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया.
बैठक में जिला अध्यक्ष सहित पूर्व सांसद अनिल यादव, बंटी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध कुशवाहा, दिनेश यादव, अभय राय, अजीत कुमार, आलोक सिंह, मुकेश राणा, गुलाबी सिंह, पुलकित सिंह, विजय चौधरी, रेखा कुशवाहा, मुरारी चिरानिया, नीलू झा, रवीश भारती, रंजीत झा, उपेन्द्र यादव, राजेश झा, प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी, कौशल जयसवाल, पंकज शर्मा, प्रुभनंदन चौधरी, प्रो गौतम कुमार, मनोज सिंह, गौरव सिंह, अवधेश शर्मा, निलेश सिंह, सुबोध यादव, शुभाशीष कुमार, वशिष्ठ सिंह, सुबोध सिंह, कुमार गौरव, अरूण कुमार चौधरी, लखन ठाकुर, देवनारायण सिंह, पंकज सिंह समेत अन्य भी थे.